Tuesday 13 December 2011

डॉलर रुपये पर व्यंग्य या हकीकत


मित्रो 
आज रुपये के मुकाबले डॉलर को मजबूत होता देख (13 Dec 2011  1 Dollar = 53.12095 Rs/-)  अब ऐसा लगता हैं की अब हमें इनकम रुपये के बदले डॉलर में करनी चहिये 
जिसकी आय 15000 रुपये हैं उसे 15000 डॉलर की इनकम करनी चाहिए तब जा कर ही वह परिवार आने वाली महंगाई के प्रभाव को छेल पायेगा 
जैसा की  आप सभी जानते हैं की पिछले कुछ महीने पहले हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था की "एक आदमी का एक दिन का गुजारा 33 रुपये में आराम से हो सकता हैं |"



दरअसल मुझे ऐसा लगता हैं की  बोलते वक़्त उनसे गलती हो गयी वे शायद 33 डॉलर  (1752.99135 Rs/-) कहना चाहते थे और 33 रुपये बोल गए , इसलिए चिंता की बात नहीं हैं अभी महंगाई कण्ट्रोल में हैं 

अब उनकी बात का मान रखने के लिए ही डॉलर मजबूत हो रहा हैं और रुपया कमजोर ताकि हो सके भारत निर्माण 

हमें क्षमा कीजियेगा आदरणीय प्रधान मंत्री जी हम नादान भारतीय आपकी भावनाओं को नहीं समझ सके | आप हमारे देश के सबसे बड़े अर्थ शाश्त्री हैं अगर आपने कहा हैं तो उसमे सच्चाई तो अवश्य होगी , हम नादान कैसे समझ सकते हैं |

आप को क्या लगता हैं ? अपने विचार कमेन्ट में जरुर लिखे 

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More